अतीक अहमद कौन है ? Atiq Ahmed biography in hindi | अतीक अहमद का जीवन परिचय

 अपराध की दुनिया में उत्तर प्रदेश का नाम सबसे पहले आता है, फिर चाहे वह किसी का मर्डर हो या फिर कोई लूट-पाट। हर दिन एक नई वारदात सामने आती है, यहाँ पर ढेरों गैंगस्टर पैदा हुए और इन्होने अपने खौफ के दम पर राज किया है। यूपी को एक ज़माने में दबंगई का प्रदेश कहा जाता था, लेकिन माना जाता है कि जब से योगी सरकार उत्तरप्रदेश में आई है तब से दबंगों और माफियाओं के बुरे दिन शुरू हो गए है। योगी राज में गुंडा गिर्दी करने वालों की अब सिटी पिट्टी गुम हो गई है। पर हाल ही में समाचार में एक नाम ‘अतीक अहमद‘ बहुत तेज़ी से सभी न्यूज चैनलों पर चल रहा है।


 आखिर अतीक अहमद कौन है?


अतीक अहमद का जन्म इलाहाबाद अब प्रयागराज स्थित चाकिया नामक मोहल्ले में सन 10 अगस्त 1962 हुआ था। इनके पिता फिरोज अहमद तांगा चलकर परिवार को चलते थे। अतीक अहमद पर 17 साल की उम्र में ही पहली हत्या का केस दर्ज हो गया था। उम्र बढ़ने के साथ-साथ अतीक के अपराध की दुनिया के भी हाथ बढ़ने लगा। इनके ऊपर हत्या, अपहरण, जमीनी कब्ज़ा, पुलिस के साथ मारपीट, शांति व्यवस्था भंग करने, सरकारी काम में बाधा जैसे कई आरोप शामिल है। अतीक अहमद के खिलाफ के 80 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जो उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जिलों और बहरी राज्य में भी हैं।




Comments

Popular posts from this blog

The most famous people of America?

Global ranking: UW is No. 17 in the world (university of washington)

R. Kelly victim testifies 20 years later about sexual abuse, including some recorded on video, that allegedly started when she was just 14